फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरूआत हो चुकी है। भारतीय दल के प्रदर्शन पर देशभर के लोगों की नजर है। इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा कि उद्घाटन समारोह में आयोजकों को एथलीटों पर अधिक ध्यान देना चाहिए था। यह एथलीटों का कार्यक्रम है, बाकी सब कुछ अच्छा था। जब मैंने खेलना शुरू किया था तब से लेकर अब तक चीजें बदल गई हैं। पीएम मोदी की सरकार खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ कर रही है।
#ptusha #parisolympics2024 #france #paris #indianolympicsassociation #ptushaioa