Shiv Sena (UBT) नेता Sanjay Raut ने कहा, "नीति आयोग की बैठक में INDIA गठबंधन के सीएम नहीं जाएंगे।“

IANS INDIA 2024-07-27

Views 2

नीति आयोग की बैठक पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, " नीति आयोग की बैठक में INDIA गठबंधन के सीएम नहीं जाएंगे। ये लगभग तय हो गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने पहले कहा कि वह नहीं जाएंगे, केजरीवाल साहब जेल में है, तेलंगाना सीएम और भी मुख्यमंत्री हैं जो नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि नीति आयोग देश के विकास में समतुल्य नहीं रख रही है, आपने बजट और नीति आयोग के कार्य में ये देखा होगा।"

#sanjayraut #nitiayog #maharastra

Share This Video


Download

  
Report form