कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को दौसा पहुंची राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का भव्य स्वागत हुआ। दिया कुमारी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही ध्वजारोहण भी किया। इस मौके पर दिया कुमारी ने सेवानिवृत्त सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं डिप्टी सीएम तो अब बनी हूं लेकिन पहले तो मैं एक सैनिक की बेटी सबसे पहले हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी ब्रिगेडियर भवानी सिंह ने वर्ष 1971 भारत पाकिस्तान के युद्ध में बहुत बड़ी भूमिका का निभाई थी। उनको वीर चक्र भी मिला था, इसलिए मैं सैनिकों की पीड़ा समझ सकती हूं।
#Kargilvijaydiwas #diyakumari #deputycm #dausa #kargilwar #pakistan #rajasthannews