बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने आईएएनएस से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारगिल विजय दिवस पर दिए भाषण को लेकर कहा कि ये एक सच है कि कांग्रेस ने हमेशा से हमारे सुरक्षाबलों को कमजोर करने का प्रयास किया। हर डिफेंस रिफॉर्म उनके लिए स्कैम का जरिया था। जिस तरह से राहुल गांधी ने मिथ्या और भ्रम फैलाया है अग्निवीर पर वो शर्मनाक है। सेना राजनीति से परे होती है। बार बार राहुल गांधी ने झूठ फैलाया कि अग्निवीर को मुआवजा नहीं मिला जबकि सारे प्रमाण मौजूद थे कि मुआवजा दिया गया है।
#kargilvijaydiwas #kargilwar #tuhinsinha #bjp #defencereform #rahulgandhi #agniveer