कारगिल युद्ध में दुश्मन देश के सैनिकों के दांत खट्टे करने वाले वैशाली जिले के सपूत नायक सुरेंद्र सिंह कारगिल युद्ध के समय दुश्मनों की गोली से घायल हो गए थे। सुरेंद्र सिंह उस समय दुश्मनों की गोली से छलनी वर्दी और जैकेट को दिखाकर अपनी यादें ताजा कर रहे थे। नायक सुरेंद्र सिंह करगिल विजय दिवस के अवसर पर अपनी वीरता की कहानी सुनाकर गर्व महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कारगिल युद्ध के पच्चीस वर्ष हो गए। हालांकि सुरेंद्र सिंह सेना से 2000 में ही सेवानिवृत्त हो गए थे लेकिन कारगिल युद्ध की यादें उनके जेहन में आज भी ताजा हैं।
#Bihar #Hajipur #IndianArmy #RabriDevi #BiharPolitics #KargilDiwas #Soldier