Watch Video: रंगीन शेडों से बदरंग हो रही स्वर्णनगरी की सुनहरी आभा

Patrika 2024-07-25

Views 33

स्वर्णनगरी की सुनहरी आभा और वास्तुकला सदियों से पर्यटकों को आकर्षित करती आई है, लेकिन, मौजूदा समय में रंग-बिरंगे भवनों और छतों पर लगे टिन शेड्स ने शहर की इस सुंदरता को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। हालांकि जैसलमेर की ऐतिहासिक और सुनहरी आभा को विकृत करने वाले रंगीन शेडों को हटाने के लिए नगरपरिषद की ओर से जारी किए गए अल्टीमेटम का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह की ओर से सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्टोरेंट्स एवं आवासीय भवनों के मालिकों को जारी किए गए निर्देश के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में शहर के कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्टोरेंट्स एवं आवासीय भवनों की छतों पर लगाए गए आसमानी और विभिन्न रंगों के शेड इस सुंदरता को विकृत कर रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS