संसद में अमृतपाल के समर्थन में बोले चरणजीत सिंह चन्नी। इस सवाल पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी लोकसभा में झूठी बातें कहते हैं। उन चार किसानों का नाम बताएं जिन पर NSA लगा है। पहले कहते थे अमृतपाल देशद्रोही है और चुनाव के बाद वही करते हैं जो पुराना तरीका गांधी फैमिली अपनाती आई है 1990 के दशक से। देश तोड़ने वालों को बोलने का अधिकार होना भी नही चाहिए।
#Delhi #AmritpalSingh #Punjab #Khalistani #Terrorist #Congress #IndianPolitics