DELHI: CURRENT लगने से UPSC छात्र की मौत! चश्मदीदों ने बताया क्या हुआ था?

IANS INDIA 2024-07-25

Views 8

दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे 26 साल के निलेश राय की मौत का मामला गरमाता दिखाई दे रहा है। निलेश की मौत करंट लगने की वजह से हुई थी। फिलहाल कुछ चश्मदीदों और मृतक छात्र के दोस्तों ने बताया क्या हुआ था? ओशो जो की एक जिम ट्रेनर हैं उनका कहना है कि वो लड़का अचानक छत्ता लेकर आया और वही बारिश में चिपक गया, मैं बचाने के लिए गया था लेकिन मुझे भी करंट फील हुआ जिसके बाद में पीछे हट गया। वहीं एक और चश्मदीद ने बताया कि हमने देखा लड़का आया और एकदम से दरवाज़ा पकड़कर आगे बढ़ रहा था, हमे लगा मिर्गी आ रही है फिर हमने उसे पूछा लेकिन फिर उसने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस एक घंटे बाद पहुची, फायर ब्रिगेड वालों को भी कॉल किया और बिजली कट करने के लिए भी फ़ोन भी किया लेकिन किसी ने सही समय पर बिजली नहीं काटी। वहीं मृतक के दोस्त से पुछे जाने पर उसने बताया कि बातचीत होते रहती थी दोस्त था हमारा, अभी उसका प्री निकला था उसने ओल्ड राजेंद्र नगर में लाइब्रेरी जॉइन की थी। सबसे बड़ा प्रॉब्लम है कि आधे घंटे बारिश होती है उतने में ही पानी भर जाता है।

#Delhi #UPSC #Current #DelhiUPSC #StudentDeath #CurrentDeath #UPSCStudent

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS