Himachal Pradesh के सभी मण्डलों में कारगिल विजय दिवस मना रही है BJP: राजीव बिन्दल

IANS INDIA 2024-07-25

Views 3

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज पूरे प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों में मशाल जुलूस निकालकर कारगिल विजय दिवस को स्मरण कर रही है। उन सभी वीरों को नमन कर रही है, जिन्होनें भारत की सीमाओं की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर किया। भाजपा उन महान देशभक्तों को सलाम करती है जिन्होनें अदम्य साहस का परिचय देते हुए उस असंभव कार्य को विजय में बदला। प्रदेश की व देश की युवा पीढ़ी को इस बलिदान की गौरव गाथा सुनाने का यह समय है। इसलिए सभी मण्डलों में भाजपा कारगिल विजय दिवस मना रही है।

#kargilvijaydiwas #kargilwar #captainvijayantthapar #captainvijayantthaparstory

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS