केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लेकर लोकसभा के बाहर की गई टिप्पणी मामले को लेकर आज बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों की कार्रवाई में विपक्षी दलों का हंगामा देखने को मिला। विधानसभा के अंदर विपक्षी दलों ने भी जमकर हंगामा किया तो विधान परिषद की कार्रवाई के दौरान राजद कांग्रेस वामदलों के विधान पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि जब विपक्षी दलों के नेता महिलाओं के अपमान पर सदन में अपनी बात रखना चाहते हैं तो सत्ताधारी दल के नेता सदन में नारेबाजी करते हैं। जब हम लोगों की सरकार थी तो हमने कभी महिलाओं का अपमान नहीं किया। राबड़ी देवी ने कहा कि जदयू के नेता हैं ललन सिंह केंद्र में मंत्री हैं, उन्होंने हमारे बारे में क्या कहा वो सभी ने सुना है।
#rabridevi #formercm #rjd #jdu #biharassembly #lalansingh #nitishkumar