चम्बा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल डलहौजी खजियार सहित कई पर्यटन स्थलों पर 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। इस दौरान पर्यटक किसी भी पैराग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधि का लुत्फ नही उठा पाएंगे। अगर कोई इस तरह की गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ पर्यटन विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। दरअसल मानसून के सीजन में अधिक बरसात और मौसम खराब रहने से पर्यटन खेलकूद गतिविधियों पर असर पड़ता है और किसी पर्यटक को कोई परेशानी ना हो उसका विशेष ध्यान पर्यटन विभाग की ओर से रखा जाता है । जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा कि इन दिनों पैराग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों पर रोक रहेगी क्योंकि बरसात और खराब मौसम को लेकर पर्यटन विभाग इस तरह के कदम उठाता है ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो सके। अगर उसके बावजूद कोई पर्यटक के साथ खिलवाड़ करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
#Chamba #ChambaWaterSportsActivitym #ChameraDam