Chamba में पर्यटन विभाग ने Paragliding और Water Sports Activities पर 15 सितंबर तक लगाई रोक

IANS INDIA 2024-07-25

Views 11

चम्बा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल डलहौजी खजियार सहित कई पर्यटन स्थलों पर 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। इस दौरान पर्यटक किसी भी पैराग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधि का लुत्फ नही उठा पाएंगे। अगर कोई इस तरह की गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ पर्यटन विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। दरअसल मानसून के सीजन में अधिक बरसात और मौसम खराब रहने से पर्यटन खेलकूद गतिविधियों पर असर पड़ता है और किसी पर्यटक को कोई परेशानी ना हो उसका विशेष ध्यान पर्यटन विभाग की ओर से रखा जाता है । जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा कि इन दिनों पैराग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों पर रोक रहेगी क्योंकि बरसात और खराब मौसम को लेकर पर्यटन विभाग इस तरह के कदम उठाता है ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो सके। अगर उसके बावजूद कोई पर्यटक के साथ खिलवाड़ करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

#Chamba #ChambaWaterSportsActivitym #ChameraDam

Share This Video


Download

  
Report form