स्वर्णनगरी में सावन के पहले सोमवार को बारिश के बाद मौसम के मिजाज में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है। दिन में तेज गर्मी के साथ पसीने में नहलाने वाली उमस का असर ज्यों का त्यों बना हुआ है। इस बीच बुधवार को शहर के अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान 39.0 और न्यूनतम 28.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो मंगलवार को क्रमश: 37.7 और 26.4 डिग्री था। सुबह से आकाश में बादल छाए हुए थे, जो बाद में आवाजाही करते दिखे। उमस का आलम यह है कि पंखों व कूलर के आगे बैठने के बाद भी पसीने रुकने का नाम नहीं लेते।