भारतीय कथा वाचक मुरारी बापू से आईएएनएस ने खास बाचतीत की जिस दौरान सावन में कावंड़ यात्रा के रास्ते में पड़ रहे दुकानों पर नेम प्लेट लगाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि ये यात्रा लोगों की श्रद्धा की यात्रा है, मैंने कांवड़ यात्रा हर प्रांत में देखी है, मैंने भी कांवर यात्रा में भाग लिया था राजनीति और इसका क्षेत्र मेरा क्षेत्र नहीं है, ये श्रध्दा की यात्रा है इसको विवाद का मुद्दा न बनाये जाये, हर चीज को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए
#MorariBapu #Kathawachak #Documentary #Santan #Hindu #KawarYatra #Books #News #Trending