आयुक्तालय की ओर से सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। इस बार भी आर्ट्स व साइंस में ब्वॉयज कॉलेज के मुकाबले गर्ल्स कॉलेज में कटऑफ का स्तर उच्च रहा। गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा में समान्य वर्ग की कटऑफ 78.80 प्रतिशत रही तो जेडीबी आर्ट्स में 85.40 प्रतिशत पर अभ्यर्थियों को दाखिला मिला। जबकि, गत वर्ष गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज की कटऑफ 73% तथा जेडीबी आर्ट्स की 81 प्रतिशत रही थी।