Governer CV Anand Bose ने कहा, “West Bengal के लिए बड़ा वरदान है Budget”

IANS INDIA 2024-07-23

Views 20

मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। इस पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट पश्चिम बंगाल के लिए एक बड़ा वरदान साबित हुआ है। यह एक जन हितैषी बजट है। जहां तक बंगाल का सवाल है, यह युवा-हितैषी बजट है। यह बजट एक सुनहरा अवसर है। बंगाल को इस बजट के माध्यम से भारत सरकार द्वारा दिए गए धन का अनाधिकृत उद्देश्यों के लिए उपयोग किए बिना प्रभावी ढंग से उपयोग करना चाहिए।

#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #WestBengal #UnionBudget #MiddleClass #SEBI #Tax #GST #CVAnandBose

Share This Video


Download

  
Report form