जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लगातार हो रही बारिश के चलते हर जगह जलभराव हो गया है. जलभराव के कारण स्थिति यह हो गई है की कई जगह लोग फंस गए हैं. मानावदर तहसील के निचले इलाकों में फंसे लोगों को एस डी आर एफ और एन डी आर एफ द्वारा रेस्क्यू किया गया है इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं
#gujaratweatherupdate #gujaratweathernews #gujaratrains #IMD #NDRF