नारायणपुर/लक्ष्मणगढ़. भाजपा कार्यकर्ता यासीन खान की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस गिरफ्तार हुए दो आरोपी व पूर्व में रिमांड पर चल रहे एक आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा हाल चार्ज कोटपूतली बहरोड़ ने बताया कि यासीन खान की हत्या के मामले में महाराज ङ्क्षसह पुत्र रामनिवास जाट तथा अशोक कुमार पुत्र रामनिवास जाट निवासी उच्छर लक्ष्मणगढ़ अलवर को गिरफ्तार किया है।