Bangladeshi घुसपैठियों को बसाने के CM Mamata के बयान पर BJP ने साधा निशाना

IANS INDIA 2024-07-22

Views 1

बीजेपी नेता तरुण चुघ ने आईएएनएस से बातचीत में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अवैध घुसपैठियों को बसाने के लिए तत्पर हैं। रोहिंग्या देश में और बंगाल में संतुलन बिगाड़ें उसके लिए वह तत्पर हैं, पर CAA कानून के माध्यमों से बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक चाहे वह हिंदू हों सिख हों या बौद्ध हों, चाहें जैन हों उनको नागरिकता देने का लगातार विरोध कर रही हैं। ये दोहरा मापदंड है देश की आंतरिक सुरक्षा को हमेशा ही खतरे में डालने पर वह हमेशा तैयार रही है। आरएसएस के सवाल पर कहा कि दशकों पहले आरएसएस पर प्रतिबंध लगाना असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और गैर कानूनी था अब बैन हटाया गया है ये स्वागत योग्य कदम है देश के लिए बहुत अच्छा दिन है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण में लगा हुआ है, राष्ट्र को सर्वप्रिय मानने वाला सामाजिक संगठन देश के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाला संगठन है। इसके अलावा बजट को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि देश के गरीब का कल्याण, महिला, किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने वाला ये बजट होगा। जिस तरीके से पिछले 10 सालों में देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है उनके जीवन में परिवर्तन लाया गया है इस तरीके से भारत का बजट होगा।

#Tarunchugh #bjp #mamatabanerjee #caa #rss #unionbudget #tarunchughbjp

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS