सावन महीने की शुरुआत आज से हो गई है और आज ही सावन का पहला सोमवार भी है। लिहाजा श्रद्धालुओं में सावन के सोमवार का उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए रात से ही लाइन में लगे हुए हैं। बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अहम स्थान रखने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के सोमवार के दिन जलाभिषेक का बड़ा ही महत्व होता है । श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर दूर दराज से वाराणसी पहुंचते हैं और बाबा का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की कामना करते हैं। सावन के सोमवार को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था बनाई है श्रद्धालुओं को रेड कार्पेट से मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिक जैक रेलिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।इसके साथ ही आज पूरी तरह से स्पर्श दर्शन और वीवीआइपी दर्शन पर भी रोक लगी है ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी ना हो।
#sawan #varanasi #kashivishwanathmandir