श्री शिरड़ी साईं समिति गढ़ पैलेस द्वारा साई बाबा की भव्य शोभायात्रा आज निकाली गई। बाबा का पंचामृत अभिषेक किया गया, मध्यांतर आरती की गई। गुरू पूर्णिमा महोत्सव के तहत चांदी की पालकी में विराजमान होकर श्री साई बाबा को शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया।