Rajouri Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Attack) में पिछले कुछ महीनों में आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ है। लगातार इन हमलों में दहशतगर्द ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। ऐसे कायराना हमलों में अब तक कई जवान (Attack on army camp) शहीद हो गए हैं। तो वहीं सेना ने भी इनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए (Attack on rajouri) ऑपरेशन शुरू किया है। और आज की बड़ी खबर राजौरी से जहां फिर आतंकि सेना पर हमले की खबर है लेकिन उससे पहले ही जवानों ने (Rajouri encounter) उनकी इस (Rajouri firing news) हरकत को नाकाम कर दिया। इसके बाद से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है. दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. यह चौकी राजौरी के गुंडा ख्वास इलाके में है। होसकता है कि आज कोई बड़ी खबर आ जाए।
#JammuKashmirAttack #Rajouriattack #attackonindianarmy #rajouriencounter #rajouryfiring #Jammukashmir #rajauriattack
Jammu Kashmir, Jammu kashmir attak, rajouri attack, Terror Attack,Rajouri,encounter, जम्मू के राजौरी में सेना की चौकी पर हमला करने पहुंचे थे आतंकी, एनकाउंटर जारी, सेना ने आतंकियों को घेरा, सेना और दहशतगर्दों में फायरिंग, attack in Rajouri, Attack on army camp, Jammu and Kashmir, Pakistan, सेना कैंप पर हमला, राजौरी में आर्मी पर हमला, सेना के कैंप पर जम्मू कश्मीर में हमला, Oneindia Hindi,Oneindia Hindi News,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज
~PR.85~ED.106~HT.95~