Watch Video: गर्मी और उमस ने सताया, फुहारों ने दी शीतलता दी

Patrika 2024-07-21

Views 77

जैसलमेर मुख्यालय पर रविवार को मौसम के अनेक रंग देखने को मिले। सुबह जल्दी आसमान में बादल छाए हुए थे तो दिन चढऩे के साथ आसमान साफ हो गया और चटक धूप ने गर्मी का अहसास गहरा कर दिया, वहीं शाम के समय काली घटाएं आकाश पर छा गई और थोड़ी देर में शीतल हवाओं के साथ फुहारों ने वातावरण को रमणिक बना दिया। हालांकि तेज बारिश को लेकर जैसलमेर के बाशिंदों की चाह अब भी बरकरार है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.6 और न्यूनतम 30.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले के दिन शनिवार को कमोबेश यही स्थिति रही थी। स्वर्णनगरी में गर्मी और उमस से लोग हैरान-परेशान महसूस कर रहे हैं। पसीने से तरबतर होने के साथ उन्हें सूरज की तेज धूप झुलसाने में भी कमी नहीं छोड़ रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS