Weather Update : चम्बल नदी के उफान से खातौली-सवाई माधोपुर सड़क मार्ग बंद

Patrika 2024-07-21

Views 80

कोटा में उमस ने सताया, झालावाड़ में जोरदार बारिश, चंबल-पार्वती उफान पर

कोटा. हाड़ौती अंचल में रविवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। कोटा में गर्मी व उमस ने आमजन को सताया। कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर रही। शाम ढलने के बाद बादल छाए और बूंदाबांदी होकर रह गई। कोटा में बारिश नहीं होने से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 36.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 3 किमी प्रति घंटे की रही। सुबह की आर्द्रता 79 फीसदी रही।
इधर, चंबल व पार्वती नदियों के कैचमेंट एरिया में हुई जोरदार बरसात के चलते रविवार सुबह दोनों नदियां उफान पर आ गई। खातौली क्षेत्र की कैथूदा ग्राम पंचायत के चंबल झरेर पुल पर एक फीट पानी की चादर चलने के कारण खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग दिनभर बंद रहा। खातौली थानाधिकारी बन्नालाल जाट ने बताया कि आमजन को नदी की ओर जाने के साथ ही सड़क मार्ग पर बेरिकेडिंग कर दी गई व वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।

झालावाड़ जिले में जोरदार बारिश हुई। अकलेरा में एक एमएम बारिश दर्ज गई। यहां 20 मिनट तेज बारिश हुई। अकलेरा क्षेत्र के सरड़ा गांव, चौमहला, गंगधार, पनवाड़, पिड़ावा में आधा घंटे जोरदार तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला और गर्मी से लोगों को राहत मिली। रटलाई में हल्की बारिश हुई।
बीस मिनट बरसे मेघ

बूंदी शहर में दिनभर उमस व गर्मी से परेशान रहे। शाम करीब सात बजे मध्यम दर्जे की बरसात हुई। बीस मिनट तक बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बारां शहर समेत जिलेभर में छिटपुट बरसात हुई। वहीं शनिवार शाम 5 बजे से लेकर रविवार 5 बजे तक सर्वाधिक बरसात बारां में 50 एमएम रेकार्ड की गई। अन्ता में 13, अटरु में 12 एमएम बरसात हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS