शनिवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा लॉ एंड आर्डर को लेकर मार्च किए जाने पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, कि महागठबंधन के नेताओं को कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह अपराध के बारे में बोले. हमारे गृह विभाग ने डेटा जारी किया है कि बिहार में पहले से अपराध कम हुआ है और महागठबंधन के नेताओं का पुराना इतिहास पढ़ना चाहिए। विद्यार्थी को इतिहास में पढ़ना चाहिए लेकिन सिर्फ भूगोल पढ़ने से काम नहीं चलेगा । किस तरह मुख्यमंत्री आवास से अपहरण का समझौता हुआ करता था और अपराध मुख्यमंत्री आवास से चलता था । इसलिए सब राजनीतिक दुकानदारी है जब लोग विपक्ष में आते हैं तो कोई ना कोई मुद्दा खोजेंगे ही । जब राजनीति में कोई सत्ता से हट जाता है तो उसकी दुकानदारी बंद हो जाती हैं । तो यह सब राजनीतिक दुकानदारी चलाने का हथकंडा है । नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में कानून का राज है और जो भी अपराधी है अपराध करने का सोच भी नहीं रहा है ।
#BiharPolitics #Patna #IndiaAlliance #DilipJaiswal #Mahagathbandhan #Nitish Kumar