विदेशी मामलों के जानकार डॉ धनंजय कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इजरायल और गाजा के बीच जो विवाद चला उसको लेकर पूरी दुनिया चिंतित है, वहां शांति होनी चाहिए। लेकिन पाकिस्तान का प्रश्न है पाकिस्तान को अपने अंदर देखना चाहिए। पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवाद का समर्थन करता है और उसके कारण पूरी दुनिया में दहशत मची हुई है। आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा स्टैंड लेना चाहिए जिसमें पाकिस्तान की अहम भूमिका रही है। इसलिए पाकिस्तान को किसी के लिए बोलने से पहले अपना एनालिसिस करने की आवश्यकता है। पाकिस्तान के अंदर कई बड़े आतंकवादी पकड़े गए और मारे गए तो यह बात किसी से छुपी नहीं है इसलिए पाकिस्तान को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
#pakistan #israelpalestinewar #israel #ghaza #hamas #indiaforeignexpert #pakistanterrorism