सावन महीने में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहे हैं कि पहले कांवड़ यात्रा में ये लोग दंगा करते थे। अब मैं पुष्पवर्षा करने वाले हेलीकॉप्टर को निर्देश दे कर भेजता हूँ। इसके साथ ही कहता हूं कि कोई दंगा करे तो ऊपर से ही उसका काम तमाम कर देना। ये वीडियो 2 साल पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि राजस्थान पत्रिका नहीं करता है।