UP में Kanwar Yatra मार्ग वाले आदेश के विरोध पर Acharya Pramod Krishnam ने दी तीखी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-07-20

Views 2

यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान पहचान सार्वजनिक करने मामले पर सियासत जारी है। किसान संगठन के कार्यक्रम में बुलंदशहर पहुंचे पूर्व कांग्रेस नेता व कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मामले में विपक्षियों को घेरा है। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग करके पीएम मोदी को घेरने वालों को पहचान उजागर होने से क्या डर है। हिंदुस्तान में अपनी पहचान सार्वजनिक करने से किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। ये दो, चार शहजादे इक्कठे ही आपत्ति के लिए हुए हैं, इनका काम ही है विरोध करना। इनका काम है भारत का विरोध करना भारत के प्रधानमंत्री से नफरत करना। इसके अलावा अखिलेश यादव के मानसून ऑफर पर शायराना अंदाज में जवाब देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि दिल बहलाने के लिए गालिब ख़्याल अच्छा है।


#upnews #acharyapramodkrishnam #kanwaryatra #bulandshahar #akhileshyadav #pmmodi #bhartiyakisanunion

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS