उत्तर प्रदेश (UP)में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली खाने की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के आदेश पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने नाराजगी जताई है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि...हमारा संविधान...समान अधिकार देता है और किसी के साथ भेदभाव नहीं करता... उन्होंने कहा कि बीजेपी(BJP) के लोग संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। PDF प्रमुख ने कहा कि वे मुसलमानों, दलितों के अधिकारों को खत्म करना चाहते हैं।
#kanwaryatra #cmyogi #bjp #mehboobamufti #uppolice
~ED.106~HT.334~