उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के अकबरनगर में पौधा लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की. सीएम योगी ने पीपल और बरगद का पौधा लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की. इस मौके पर वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे.
#yogi urges to plant trees #yogi adityanath #tree plantation #campaign #plantation #campaign #plantation #campaign in uttar pradesh #modi plant trees campaign #plant more trees #plantation campaign in up #plant trees-save trees public campaign