Budget 2024: ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी ने बजट और बाजार पर एक रिपोर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक बजट में सरकार का फोकस एग्रीकल्चर और रुरल इकोनॉमी पर ज्यादा रह सकता है. इसके तहत एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए एग्री मार्केटिंग, इंफ्रा क्रिएशन, अच्छी प्रोडक्टिविटी के लिए टेक्नोलॉजी समेत ग्रामीण क्षेत्रों रोजगार पैदा करने पर काम किया जा सकता है. ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर फोकस में रहेंगे.
#budget2024 #FMNirmalaSitharaman #UnionBudget2024 #Modi3.0 #BudgetExpectations #AnandRathi #budgetstocks #stocksbeforebudget
~HT.97~PR.147~ED.148~