Raipur News: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सरोना रायपुर में विद्यार्थी सम्मान समारोह, निःशुल्क पुस्तक वितरण एवं साइकिल वितरण का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक राजेश मूणत थे। उन्होंने विभिन्न कार्यों के लिए 45 लाख रुपए देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 500-500 रुपए देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्यामल जोशी ने शाला प्रतिवेदन पढ़ा। इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।