अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण के दस्ते ने गुरुवार को शहर के दो प्रमुख मार्गों से सटी कृषि भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग के लिए किए गए अवैध निर्माण हटाए। एक स्थान पर चारदीवारी व गेट भी बना लिए गए थे। एक प्रकरण में अदालती आदेश की पालना में कार्रवाई की गई। एडीए ने कांकरदा भूणाबाय में घनश्याम प्रजापत के खिलाफ दायर वाद में अदालती आदेश की पालना में विवादित खसरों में किए गए अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाए। इन खसरों की भूमि एडीए स्वामित्व की थी, जिस पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। एडीए के आईएलआर महिपाल सिंह, राज प्रकाश व हल्का पटवारी निशांत सांवरिया ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त किया।