18 जुलाई शेयर बाजार (Stock Market) में हैवीवेट्स में जोरदार तेजी की वजह से सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 81,000 और निफ्टी (Nifty) ने 24,700 को पार किया. लेकिन बजट 2024 (Budget) से पहले रेलवे, डिफेंस शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. कल के लिए ट्रेडिंग स्टैटेजी (Trading Strategy) बनाने से पहले, देखिए आज मार्केट में दिनभर क्या हुआ?