Kargil War का हिस्सा रहीं Capt. Yashika Tyagi ने IANS से साझा किए अपने अनुभव और चुनौतियां

IANS INDIA 2024-07-18

Views 22

कैप्टन यशिका हटवाल त्यागी साल 1997 में लेह के ऊंचे इलाके में तैनात होने वाली पहली महिला सेना अधिकारी थीं, जब वे रसद विंग में सेवारत थीं। फिर 1999 में जब उन्हें कारगिल युद्ध में सेवा देने के लिए बुलाया गया उस वक्त वो गर्भवती थीं। युद्ध के बाद, उन्हें उनकी सेवा के लिए कारगिल स्टार, ओपी विजय पदक से सम्मानित किया गया और वह कारगिल युद्ध का हिस्सा बनने वाली भारतीय सेना की रसद विंग की पहली महिला अधिकारी बनीं। यशिका त्यागी ने आईएएनएस से खास बातचीत में अपने अनुभवों और कारगिल युद्ध में अपने योगदान को लेकर खुलकर बातचीत की।

#kargilwar #kargilvijaydiwas #captainyashikatyagi #yashikatyagikargil #kargilwarstory

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS