Budget 2024:आम बजट पेश होने में बस थोड़े ही दिन और बाकी हैं. मिडिल क्लास हो या फिर किसान वर्ग, सबको वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें हैं. जानकार मान रहे हैं कि इस बार सरकार किसानों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है. इसमें PM किसान सम्मान निधि के लिए राशि बढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा टैक्स छूट समेत KCC और सब्सिडी वाले सोलर पंप पर खुशखबरी मिल सकती है.
#unionbudget2024 #budgetexpectations #budget2024 #financeminister #nirmalasitharaman #PMModi #PMAawasYojana #MNREGA #PMKisanNidhiYojana