सेवानिवृत्त वरिष्ठ IPS अधिकारी के द्वारा लिखे गए लेख पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'आज देश के एक अंग्रेजी अखबार में एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ IPS अधिकारी ने लेख लिखा है। लेख में उन्होंने सुरक्षा से जुड़ी वर्तमान वैश्विक गतिविधियों और उनके भारत पर पड़ने वाले प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, एक-डेढ़ साल पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक राजनीतिक कार्यक्रम में हत्या कर दी गई थी। कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे।सेवानिवृत्त वरिष्ठ IPS अधिकारी का कहना है, कि हिंसा और हत्या को भड़काने वाली ऐसी प्रवृत्तियां ऐसे बयानों से प्रेरित होती हैं, जिसमें राजनीतिक दल अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए 'हिंसा' और 'हत्या' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है कि हिंसा के लिए उकसाने वाले ऐसे शब्द और भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कई बार PM मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसलिए, मैं सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करना चाहूंगा कि 'हिंसा', 'हत्या', 'किसी के प्रति आक्रमण', 'मारना-पीटना' और 'कब्र खुदेगी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।
#Attack on Donald Trump #PM Modi #Ravishankar Prasad #Sudhanshu Trivedi #Donald Trump #Former Prime Minister Shinzo Abe #Shinzo Abe Japan #BJP #Rahul Gandhi #Sudhanshu Trivedi Press conference #Sudhanshu Trivedi on Rahul Akhilesh