Watch Video: दिन में झुलसाने के बाद शाम को बूंदाबांदी

Patrika 2024-07-17

Views 73

बरसातों के लिए पहचाने जाने वाले जुलाई माह में सीमांत जैसलमेर शहर में लोगों के शरीर से पसीना बरस रहा है। बीती रात जैसलमेर में न्यूनतम तापमान बढकऱ 33.6 डिग्री सै. हो गया। जो 25 मई के बाद सबसे ज्यादा है। विगत 52 दिनों बाद शहर में गर्मी का स्तर इस कदर बढ़ा है। शाम को बादलों की गर्जना ने शहरवासियों की उम्मीदों को बलवती कर दिया। दिन भर बरसात के लिए तरस रहे शहर में शाम करीब 6.20 बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो थोड़ी देर चला और सडक़ें तरबतर हो गई। लोगों में खुशी का माहौल छा गया लेकिन यह चंद मिनट तक ही चला। इस बीच जैसलमेर के पोकरण और सम क्षेत्र सहित कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी से लेकर औसत दर्जे की बारिश हुई। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र सूखे रहे। बूंदाबांदी रुकने के बाद वातावरण में अवश्य शीतलता आ गई। इससे पहले बुधवार को दिन भर उमसपूर्ण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया। ऊपर से आसमान में छाए काले बादलों के बावजूद शाम तक उनके नहीं बरसने से उनमें निराशा छा गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS