संत समाज खुलकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का विरोध कर रहा है

Views 0

पिता और हिंदुत्व की विचारधारा को धोखा देने वाले उद्धव ठाकरे का साथ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद क्यों दे रहे है ?

उद्धव ठाकरे के घर पर स्वामीजी गए थे और वह उन्होंने कुछ बयान दिए जो की धार्मिक नहीं थे वह राजनैतिक बयान ज़्यादा थे।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा की , ''किसका हिंदुत्व असली है, ये जानना पड़ेगा. जो विश्वासघात करे वो हिंदू नहीं हो सकता है. जो विश्वासघात सह ले वो तो हिंदू होगा क्योकि उसके साथ विश्वासघात हुआ है. जिन लोगों ने विश्वासघात किया है, वो कैसे हिंदू हो सकते हैं. जब तक आप पुन: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान नहीं हो जाते, तब तक हम लोगों के मन की पीड़ा दूर नहीं होगी."

पिता और हिंदुत्व की विचारधारा को धोखा देने वाले उद्धव ठाकरे को आप महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाना चाहते है।

उद्धव ठाकरे उनलोगो के साथ खड़े है जो सनातन धर्म से साथ खड़े है जो दिन रात सनातन को कैसे समूल विनाश करना उनके साथ खड़े है

बालासाहब ठाकरे ने कहा था अगर उन्हें लगेगा की शिव सेना की राजनीती कांग्रेस के जैसे हो रही है तो वह शिव सेना बंद कर देंगे

पालघर मे हिन्दू साधु को पीठ पीठ कर मार डाला गया वह भी उद्धव ठाकरे के रहते हुए क्या स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उसके खिलाफ कभी बोला बंगाल मे हिन्दू रोज मारे जा रहे है आप ने उसपे कुछ नहीं बोला

केदारनाथ से सोना गायब हो गायब हो गया - ऐसे फ़र्ज़ी आरोप लगाते है लेकिन रामालय न्यास का सोना कहा गया उसके बारे मे नहीं बोलते

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध करते है

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अंबानी परिवार के विवाह मे जाते है जो की सन्यासियों के लिए वर्जित है ऐसे आप काम करते है आप को सन्यास धर्म का ज्ञान नहीं है
संत समाज का काम नहीं है को वह राजनीती करे। संत समाज का काम है तठस्थ रहना और सनातन धर्म के लिए काम करना

#santsamaj #balthackeray #balthakre #udhavthakkarey #sanatanadharma #sanatandharm #sanatanihindu #sanatanahindudharma #sanatandharamkijai #maharashtra #eradicate #eradicatesanatandharma #rammandirayodhya #ambanifamilywedding #sanyasifact #shankaracharya #jagadgurushreekripalujimaharaj

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS