बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने बरेली के मौलाना तौकीर रजा के हिंदू लड़के-लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित कराकर उनकी शादी कराने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं की बात करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा आज चुप हैं, जब नफ़रती मौलाना ने सामूहिक लव जेहाद का आह्वान किया है। राहुल गांधी हिंदुओं को हिंसक कहते हैं, लेकिन इस सामूहिक लव जेहाद के कॉल पर पूरी तरह से चुप हैं। कांग्रेस को तौकीर राजा के प्रति प्रेम है। कांग्रेस वोट जेहाद के बाद अब इसका समर्थन कर रही है। इंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेता चुप हैं और यह मौन स्वीकृति के रूप में सामने आया है।
#bjp #premshukla #Maulanatauqeerraza #lucknow #upnews #islam #bareily