आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी अनिता ने रेप के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि लड़कियों को डराने वालों को कड़ी सजा देने के लिए कानून बनाएंगे ताकि बलात्कार करने की सोचने वाले पुरुष डरें। वे गांजा और शराब जैसी चीजों के आदी हैं और अपने पारिवारिक रिश्तों को भूल रहे हैं। बच्चों को मोबाइल फोन देने से पहले माता-पिता को सावधान रहना चाहिए। मंत्री ने सुझाव दिया कि स्कूलों में छात्रों को मोबाइल फोन के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।
#andhrapradesh #homeminister #vanitha #chandrababunaidu #rapecases #andhrapradeshnews