मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर कहा कि "लगातार बिहार में घटना, मर्डर और बच्चियों का शोषण हो रहा है। लगातार पटना दानापुर में मर्डर पर मर्डर हो रहे हैं, बिहार के हर जिलों में हत्या का सिलसिला चालू है और आज मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो गई है। पूरा शासन, प्रशासन, महकमा लूटने में लगा हुआ है। पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है, भगवान भरोसे है। माफिया, पदाधिकारी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है। "
#mukeshsahni #bihar #biharnews