बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफ़ज़ल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में उनका शव मिला है। घर के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर डिप्टी एसपी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया सुबह सुबह जानकारी मिली है कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई है। घटना स्थल का मुआयना किया गया है। प्राथमिक दृष्टि से लगता है कि कोई चोरी की नीयत से आया है घर में। उसके विरोध स्वरूप गंभीर रूप से घायल करते हुए हत्या की गई है।
#latestnews #hindinews #crime