कोंडागांव जिले के एसपी वाय अक्षय कुमार नें बताया कि इरागांव थाना क्षेत्र में पुलिस को सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री एवं विस्फोटक बरामद हुई है। सर्चिंग के दौरान जैसे ही नक्सलियों को पुलिस के आने की सूचना मिली वे नक्सली अपना सामान छोड़कर वहां से भाग गए। जवानों को जंगल के बीच में नक्सलियों का टेंट भी मिला जिसमे नक्सलियों ने अपना समान छुपाकर रखा था। इस टेंट में नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ नक्सली दस्तावेज, वर्दी, टिफिन बम, तीर बम, डेटोनेटर, आदि बरामद किया है।
#Sharemarket #CyberCrime #ShareMarket #Finance #DigitalFraud #Ajmer