Congress पर निशाना साधते हुए JP Nadda ने BJP के लिए कही बड़ी बात

IANS INDIA 2024-07-14

Views 5

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि 2024 का चुनाव इस बात को परिलक्षित करता है कि भारत की जनता ने 2024 में लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में अगर हमको समर्थन दिया है तो वो हमको एक विशेष कार्य के लिए दिया है कि हमको एक विकसित भारत 2047 तक बनाकर दिखाना है और इसलिए हमें ये ध्यान में रखना है कि भारतीय जनता पार्टी भविष्य की पार्टी भी है। ये भविष्य हमारे हाथों में है इसको संभालकर ले चलना हमारी जिम्मेदारी है। चुनाव के नतीजों ने बता दिया कि जो भी राजनीतिक दल हैं अगर वो कहीं सक्षम हैं नॉर्थईस्ट में तो मध्य भारत में शून्य है। अगर कोई सक्षम है उत्तर भारत में तो वो दक्षिण भारत में देखने को नहीं मिलती अकेली भारतीय जनता पार्टी है जो पैन इंडिया पार्टी है, अखिल भारतीय पार्टी है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस परजीवी पार्टी है जो दूसरों के सहारे खड़े होकर उनको कमजोर करने का प्रयास करती है।

#upbjp #uttarpradesh #bjp #jpnadda #upnews #lucknow #cmyogiadityanath #jpnaddaspeech

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS