उत्तर प्रदेश के मथुरा में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर में घर जा रहे 5 साल के मासूम पर बंदरों ने हमला बोल दिया। घर जा रहे बच्चे को बंदरों ने दबोच लिया और उस पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद कुछ और बंदर वहां आए और बच्चे पर टूट पड़े। बच्चा चीखने लगा तो वहां खड़े लोगों ने बंदर को भगाया, तब जाके बच्चे की जान में जान आई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।