Nalanda के सत्तोपुर गांव में मूंगफली और नारियल के गोदाम में लगी भीषण आग

IANS INDIA 2024-07-14

Views 2

नालंदा के साठोपुर गांव में मूंगफली और नारियल की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम के आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा इस आग लगने की सूचना गोदाम मालिक को दी गई। गोदाम मालिक शशि भूषण ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर पर आराम कर रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें गोदाम में आग लगने की सूचना दी। गोदाम में आग लगने से 40 से 45 लाख का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। गोदाम से बिहार शरीफ में इन सामानों की सप्लाई होती थी.

#fire in nalanda #fire in coconut godown #coconut godown in nalanda #breaking out in hives #fire in bihar #fire in godown #peanut harvesting #virginia peanuts growing #virginia peanuts #peanut farming #peanut farm #nalanda fire incident

Share This Video


Download

  
Report form