यूपी के सहारनपुर में वायु सेना स्टेशन सरसावा में कारगिल विजय की रजत जयंती पर एयर शो हुआ। यहां जेट विमान ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। आसमान में विमान की तेज आवाज के कारण हुई गड़गड़ाहट से नागरिकों की निगाहें सीधे आसमान पर टिक गईं। कार्यक्रम में मौजूद स्कूली छात्र और आमजन ने इस दृश्य का आनंद लिया। जब फाइटर जेट बेहद तेज गति के साथ आसमान में आड़े, तिरछे, सीधे तथा लंबवत अवस्था में अपने करतब दिखाए। एयर शो में शामिल होने वाले युद्धक विमान सुखोई और जगुआर बालाकोट एयर स्ट्राइक और उससे पूर्व कारगिल में अपनी बेहतरीन क्षमताओं का प्रदर्शन कर चुके हैं। सुखोई–30 जेट विमान को उड़ा रहे पायलट ने हवा में हैरतअंगेज तरीके से विभिन्न मुद्राएं बनाकर शानदार संतुलन बनाया। इस कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध में अपनी शहादत देने वाले सेना के जवानों के परिवारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
#indianairforce #kargilvijaydiwas #kargilwar #airforcejets #fighterjets #sukhoi #miraj #saharanpurairforcestation