Rangpuri area Mahipalpur people live hellish life: दिल्ली के महिपालपुर के रंगपुरी इलाके में लोग पिछले कई दिनों से गंदगी में जीने को मजबूर हैं. यहां सीवर का पानी सड़कों और घरों तक फैला है.यहां के लोगों ने अपनी समस्या जन प्रतिनिधि से लेकर सिविक एजेंसियों तक पहुंचाई लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं. लोगों का कहना है कि सीएम केजरीवाल के जेल में रहने से इनकी समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है.