UP के देवरीया से एक बड़ा हैरान करने वाला मामले सामने आया है। यहां एक शख्स ने एसडीएम संगीता राघव को फोन पर खुलेआम एसडीएम को धमकी दी इस मामले में पुलिस ने संजय नाम बताने वाले आदमी के खिलाफ FIR दर्ज की है। शख्स ने फोन पर बदतमीजी करते हुए कहा कि गाली छोड़ो, हम तुम्हें जूते से मारेंगे। इसके अलावा भी शख्स ने अभद्र शब्द बोले। एसडीएम की ओर से नकुड़ कोतवाली में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर FIR दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।