Modi Govt के 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने के फैसले पर PDP ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-07-12

Views 20

25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा पूरे देश में आपातकाल लगाया गया था। केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि 25 जून को आधिकारिक तौर पर ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के प्रवक्ता वरिंदर सिंह सोनू ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली कोई भी बात अच्छी नहीं होती। जो 25 जून 1975 की बात करते हैं, जिसमें इमरजेंसी लगी थी हमने बहुत दफा पहले भी कहा कि डेमोक्रेसी सबसे ऊपर है ठीक है अगर आप मना रहे हैं तो 5 अगस्त 2019 को क्या हुआ था भारत सरकार उसका जवाब दे भारतीय जनता पार्टी का इस पर क्या स्टैंड है कि जम्मू कश्मीर को जेल में तब्दील कर दिया गया, फॉर्मर चीफ मिनिस्टर्स पर PSA लगाकर बंद कर दिया था। जो संवैधानिक गारंटी हमें मिली थी उसे तोड़ा गया रियासत को दो हिस्सों में बांटकर उसे UT में तब्दील किया गया।


#jammukashmir #pdp #varindersinghsonu #bjp #modigovernment #samvidhanhatyadiwas #emergency

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS